Mussoorie
| |

Mussoorie queen of hills

मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है। मसूरी देहरादून से 40 किलोमीटर दूर स्थित है मसूरी में आप किसी भी महीने के किसी भी मौसम में जा सकते हैं। खासकर ठंडी के महीना में या फिर जब मैदानी लाखों में काफी ठंड पड़ने लगे तब आप बर्फ का लुफ्त उठाने के लिए मसूरी आ सकते हैं।
गर्मियों में मसूरी आने पर आपको एक अलग ही सुकून मिलता है मसूरी के पास स्थित कैंपटी फॉल में आप पानी का और झरने का आनंद उठा सकते हैं।

कहा रुके और खाना
मसूरी में रहने के लिए आपको हर तरीके का होटल मिल जाएंगे साथ ही साथ नॉर्थ इंडियन साउथ इंडियन मैक्सिकन कॉन्टिनेंटल फूड भी मिल जाएगा यहां पर जगह-जगह पर आपको मैगी के स्टॉल मिल जाएंगे उनके खाने का स्वाद एकदम अलग होता है।
मसूरी में रात गुजारने की अपना एक अलग ही मजा रहता है जब कभी अब मसूरी जाए यह प्लान करके जाए कि आप कम से कम एक रात जरूर रखेंगे, और रात को 9:00 बजे आप अपनी होटल के कमरे से बाहर निकलकर जब माल रोड में या फिर मसूरी के दूसरे रास्ते पर घूमेंगे तब आप एहसास होगा की पहाड़ों की जिंदगी कैसी होती है।
आपको चारों तरफ पहाड़ी पहाड़ देखेंगे जहां लोगों के कुछ घर पर बने होंगे जिनसे कुछ रोशनी आ रही होगी जो आपको ऐसा लगेंगे की पहाड़ों पर जुगनू जल रहे हो।

कैसे पहुंचे

मसूरी पहुंचने के लिए आप सबसे पहले देहरादून पहुंचे। देहरादून पहुंचने के लिए आपको कई सारी मिल जाते जैसे ट्रेन बस और टैक्सी मिल जाएगी। देहरादून से मसूरी जाने के लिए आपको टैक्सी वmलेनी पड़ेगी। या फिर आप बस से भी जा सकते है।
अगर आप गर्मी के सीजन में मसूरी जा रहे हैं मसूरी जाने से पहले ही अपना होटल बुक कर ले क्योंकि इस टाइम पर वहां पर बहुत भीड़ होती है तो वहां पर होटल मिलना बहुत मुश्किल होता है पहले से ऑनलाइन बुकिंग करा कर जाए ताकि आपको ज्यादा दिक्कत का सामना न करना पड़े।
मसूरी एक छोटा सा एरिया है जहां पर बहुत ज्यादा कुछ घूमने के लिए नहीं है।
मसूरी में माल रोड पर घूमने का अपना अलग ही मजा जब आप माल रोड से बाहर निकलेंगे तब आप देखेंगे कि बदल आपसे नीचे हैं यानी आपको ऐसा लगेगा क्या बादलों से भी ऊपर है क्योंकि अपने आप में है कि बहुत ही मजेदार और आंखों को सुख देने वाला एहसास है।

घूमने के स्थान

  1. Cloud end
  2. Lal tibba scenic point
  3. Company Garden
  4. Bhatta fall
  5. George everest house
  6. Gun hill
  7. Camels back road
  8. Mall road
  9. Benog Wildlife Sanctuary
  10. Massoorie Lake
  11. Kellogge Church
  12. Christ Church
  13. Library Bazar
  14. Happy Valley
  15. Tibetan Buddhist Temple
  16. Mossy Falls
  17. Kepty Falls

How to reach dehradoon and where to visited please click here.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *