अगर आप दिल्ली घूमने आए हैं तो आप जरूर घूमने जाते हैं चांदनी चौक, शॉपिंग करने के लिए या तो आप चांदनी चौक जाते हैं या फिर चांदनी चौक से लगे हुए कुछ पुरानी दिल्ली की मार्केट में। लेकिन दिल्ली में इन मार्केट के अलावा भी और भी मार्केट हैं । जहां पर आप शॉपिंग कर सकते हैं कपड़ों की शादी की या फिर फर्नीचर खरीद सकते हैं अपने घर के लिए वह भी बहुत ही किफायती दामों पर, तो चलिए आज आपको लेकर चलते हैं दिल्ली की कुछ बेहतरीन मार्केट में जहां आप अपनी पसंद की शॉपिंग करिए वह भी बजट में।
सरोजनी नगर-दिल्ली में सरोजनी नगर मार्केट फैशनेबल समान के लिए जाना जाता है यदि आप मोलभाव करना जानते हैं तो आपको सरोजनी नगर मार्केट जाना चाहिए l सरोजनी नगर में लेडिज बैग, पर्स जूते, चप्पल जैसे और भी बहुत से फैशनेबल लड़के और लडकियों के लिए उचित दाम पर मिल जाएंगे l
लाजपत नगर- लाजपत नगर मार्केट दिल्ली में सबसे ज्यादा घुमा जानें वाला मार्केट है यहां आपको सस्ती और महंगी दोनों तरह का सामान मिल जाएगा लाजपत नगर मार्केट बस और मेट्रो दोनों से जाया जा सकता है लाजपत नगर मार्केट में आपको सस्ती और महंगी दोनों तरह की शॉपिंग कर सकते हैं यहां आपको ज्वेलरी कपड़े, शू ,बैग हर तरह का समान मिल जाएगा आप को यहां बड़े बड़े शोरूम भी देखने को मिलेंगे जहांआप ब्रांडेड समान ले सकते हैं,लाजपत नगर में आप लोकल दुकानों, रोड साइड मार्केट से किफायती समान ले सकते हैं

करोल बाग – करोल बाग मार्केट में आप इलेक्ट्रॉनिक सामान पुरानी कॉपी -किताब makeup का ब्रांडेड समान का duplicate मिल जाएगा यहां डिजाइनर लगाने महिलाओं के कपड़े बैग ज्वेलरी, indo western ड्रेस भी किफायती दामों में मिल सकती है करोल बाग मार्केट के पास ही झंडेवाला मंदिर भी है जहा आप जा सकते हैं
कमला नगर मार्केट-अगर आपको एकदम किफायती दामों पर सब कुछ चाहिए तो आपको दिल्ली की कमला नगर मार्केट जाना चाहिए यह मार्केट दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर के पास हैं कमला नगर मार्केट छात्रों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि यहां काम दामों में अच्छा समान मिल जाता है
जनपथ मार्केट-जनपथ मार्केट में आप जीन्स t-shirt बैग,ज्वेलरी आप काम दामों में ले सकते हैं आप यहां मोलभाव भी कर सकते हैं यहां पर हर चीज़ आपको कम दाम पर मिल जाएगी जनपथ मार्केट एक सीधी गली है जहा दाएं -बाएं कपड़ों की दुकानें लगी होती हैं यहाँ काफी भीड़भाड़ भी होती है
गांधी नगर मार्केट– ये भारत की बड़ी कपड़ा मार्केट में से एक हैं. आप यहा शादी की शॉपिंग बहुत ही सस्ते दामों में कर सकते है .
दिल्ली में और भी मार्केट हैं..
कीर्ति नगर मार्केट
पंचकुइयां फर्निचर मार्केट
पहाडग़ंज
चाँदनी चौक
नई सड़क
chhawadi bajaar