चित्रकूट भगवान राम की कर्मभूमि है भगवान राम ने अपने वनवास के 11 वर्ष यहां बिताए थे चित्रकूट उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र मे स्थित है यह हिन्दुओ का प्रमुख धार्मिक स्थल है इसका कुछ हिस्सा मध्य प्रदेश के सतना जिले मे आता है
चित्रकूट का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व-महाकाव्य रामायण के अनुसार भगवान राम के भाई भरत उनसे मिलने चित्रकूट में आए थे य़ह स्थान आज भी चित्रकूट के भरत कूप नामक गांव मे है |
चित्रकूट में अमावस्या, दीवाली, शरद पूर्णिमा को भारी मात्रा में लोग दर्शनों लिए आते हैं
प्रमुख धर्मिक और दार्शनिक स्थल- चित्रकूट के दार्शनिक स्थल is प्रकार हैं
1- रामघाट
2- हनुमान धारा
3-गुप्त गोदावरी
4- सती अनुसूइया
5- भरत कूप
6- कामता नाथ जी परिक्रमा
7- जानकी कुंड
8- लक्ष्मण पहाड़ी
9- वाल्मीकि आश्रम
10- तुलसी जन्म स्थली राजापुर चित्रकूट



खाने की प्रमुख जगह- अगर आप चित्रकूट घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ खास जगह के बारे बता रहे है जहाँ आप खाना खा सकते हैं
1- अन्नपूर्णा होटल (रामघाट)
2- पंचवटी (आरोग्य धाम चित्रकूट)
3- बिंदी राम होटल सीतापुर (चित्रकूट)
4- श्याम दरबार
5- राम दरबार
इनके अलावा भी चित्रकूट में कई छोटी- छोटी जगह हैं जहा आप खाना और नाश्ता कर सकते हैं
कैसे जाएं- चित्रकूट धाम रेल्वे स्टेशन प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है दूसरा नजदीकी रेल्वे स्टेशन मानिकपुर है जो झाँसी-मानिकपुर रेल्वे लाइन पर है
चित्रकूट आप उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों प्रयाग राज, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या किसी भी शहर से आसानी से जा सकते हैं यहां रेल्वे स्टेशन के बाहर से ही आपको रामघाट के लिए ऑटो मिल जाएंगी
Leave a Reply