Best places to visite in summer

Best place in summer

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की बजट में हम अपने परिवार और बच्चों के साथ गर्मी की छुट्टियों का मजा कैसे ले सकते हैं

अगर आप बजट में गर्मी की छुट्टियों में घूमने की जगह ढूंढ रहे हैं, तो भारत में कई बेहतरीन और किफायती ऑप्शन्स हैं। यहाँ कुछ सस्ते और सुंदर डेस्टिनेशन्स हैं जहाँ आप अपनी गर्मियों की छुट्टियाँ एन्जॉय कर सकते हैं:

पहाड़ी जगहें (गर्मी से राहत पाने के लिए)
मनाली, हिमाचल प्रदेश – किफायती होटलों और होमस्टे के साथ एडवेंचर एक्टिविटीज़ का मज़ा ले सकते हैं
मैक्लॉडगंज, हिमाचल प्रदेश – सस्ते ट्रैकिंग ऑप्शन्स और सुंदर पहाड़ियाँ।
औली, उत्तराखंड – गर्मियों में हरी-भरी वादियों में घूमने जा सकते हैं
कसोल, हिमाचल प्रदेश – ट्रेकिंग और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए बजट में एक अच्छा ऑप्शन है
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल – सस्ते गेस्टहाउस, टॉय ट्रेन और टी गार्डन्स का आनंद ले सकते हैं

समुद्र किनारे (Beach Lovers के लिए)-
गोकर्ण, कर्नाटक – गोवा से सस्ता और शांतिपूर्ण समुद्र तट।
पुडुचेरी – फ्रेंच टच के साथ कम खर्च में शानदार ट्रिप।
दीव, दमन और दीव – सुंदर समुद्र तट और सस्ती शराब के लिए बढ़िया।
कोवलम, केरल – बजट में बैकवाटर और समुद्र का मजा।

ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जगहें-
जयपुर, राजस्थान – बजट में किलों और महलों का आनंद।
वाराणसी, उत्तर प्रदेश – आध्यात्मिक अनुभव और गंगा आरती एक अलग ही दिव्यता का आभास होगा
खजुराहो, मध्य प्रदेश – ऐतिहासिक मंदिर और शानदार मूर्ति कला आपको यहां देखने को मिलेगी
मदुरई, तमिलनाडु – कम खर्च में साउथ इंडिया की धार्मिक यात्रा।
हम्पी, कर्नाटक – सस्ते होटल और प्राचीन खंडहर

नेचर और एडवेंचर वाली जगहें-
ऋषिकेश, उत्तराखंड – बजट में राफ्टिंग, योग और कैम्पिंग।
स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश – खूबसूरत मठ और प्राकृतिक नज़ारे।
संडकफू, पश्चिम बंगाल – हिमालय की ऊंचाइयों तक सस्ती ट्रेकिंग।
मेघालय (शिलांग, चेरापूंजी) – बजट में हरी-भरी पहाड़ियाँ और झरने।

बजट में छुट्टियों का आनंद लेने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें तो आप काम बजट में छुट्टियां एंजॉय कर सकते हैं

1-ट्रेन से यात्रा करें – फ्लाइट के मुकाबले सस्ती पड़ेगी।

हॉस्टल्स और होमस्टे में रहें – होटल्स के मुकाबले सस्ते होते हैं हास्टल और होम stay सस्ते और किफायती होते हैं

लोकल स्ट्रीट फूड खाएं – इससे खर्च भी कम होगा और लोकल स्वाद और उस जगह की लोकल फूड आइटम का मजा ले सकते हैं

जल्दी बुकिंग करें – टिकट और होटल एडवांस में बुक करने से पैसे बचते हैं।

फ्लेक्सिबल डेट्स रखें – फ्लाइट या ट्रेन टिकट सस्ते दिन पर बुक करें।

2- आने-जाने के लिए सस्ते आवागमन के साधन को चुनें-

ट्रेन से यात्रा करें – फ्लाइट की जगह मुमकिन हो तो train का सफर करें इसमें भी स्लीपर और 3rd a.c अच्छा ऑप्शन होगा.

लोकल बस और कैब-आप बजट में यात्रा करना चाहते हैं तो लोकल बस औऱ शेरिंग कैब का इस्तेमाल कर सकते हैं ये काफी सस्ता ऑप्शन है

रेंट पर स्कूटी या बाइक लें – लोकल घूमने के लिए यह सबसे सस्ता ऑप्शन होगा की आप आप स्कूटी और बाइक रेंट पर ले

डॉर्मिटरी या धर्मशाला बुक करें – कुछ धार्मिक स्थल पर फ्री या बहुत सस्ते में रुक सकते हैं।

3- खाने में पैसे बचाएं
स्ट्रीट फूड और लोकल ढाबों पर खाएं – होटल से सस्ता और स्वादिष्ट मिलेगा।
खुद का खाना पैक करें – खासकर ट्रेन या रोड ट्रिप के दौरान।
लोकल लोगों से पूछें – वे आपको सस्ते और अच्छे खाने की सही जगह बता सकते हैं।

  1. एंट्री फीस और एक्टिविटीज में बचत करें
    स्टूडेंट आईडी (अगर है तो) यूज़ करें – कई जगह स्टूडेंट डिस्काउंट देते हैं।
    फ्री में घूमने वाली जगहें देखें – पार्क, लोकल मार्केट, म्यूजियम आदि में कम या फ्री एंट्री होती है।
    लोकल इवेंट्स या फेस्टिवल्स में जाएं – बिना खर्चे के लोकल कल्चर का आनंद लें।
  2. स्मार्ट शॉपिंग करें
    टूरिस्ट मार्केट में ज्यादा खर्च न करें – लोकल मार्केट से खरीदारी करें।
    बार्गेनिंग करें – लोकल दुकानदारों से मोलभाव करना न भूलें।
    छोटे और उपयोगी गिफ्ट खरीदें – बड़े-बड़े शोपीस की बजाय छोटे और जरूरी चीजें खरीदें।
  3. मोबाइल और इंटरनेट खर्च कम करें
    लोकल सिम कार्ड लें – इंटरनेशनल रोमिंग से बचें।
    फ्री WiFi का इस्तेमाल करें – होटलों, रेस्टोरेंट्स और कैफे में।
    ऑफलाइन मैप्स डाउनलोड करें – गूगल मैप्स को ऑफलाइन सेव कर लें ताकि डेटा खर्च न हो।
  4. ट्रैवल इंसुरेंस और सुरक्षा का ध्यान रखें
    बेसिक ट्रैवल इंश्योरेंस लें – मेडिकल और सामान चोरी जैसी चीजों से बचने के लिए।
    जरूरी डॉक्युमेंट्स और पैसे संभालकर रखें – वॉलेट, पासपोर्ट, टिकट आदि की डिजिटल कॉपी रखें।
    इमरजेंसी नंबर सेव करें – लोकल पुलिस, एम्बेसी, और होटल का नंबर अपने पास रखें। कैश और डिजिटल पेमेंट बैलेंस करें – हर जगह UPI या कार्ड नहीं चलता, थोड़ा कैश भी रखें।
    लोकल लोगों से दोस्ती करें – वे आपको सही और सस्ते ऑप्शन्स बता सकते हैं।
    हर छोटी चीज़ पर पैसे न उड़ाएं – याद रखें, बजट ट्रैवल का मतलब सही चीज़ों पर खर्च करें

इस तरह आप कुछ बातों का ध्यान रखकर बजट में सुखद यात्रा का आनंद ले सकते हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »