Best places to visite in madhya pradesh

अपना mp

मध्य प्रदेश पर्यटन- आइए जा हम आपको मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों के बारे मे बताने जा रहे है जहां छुट्टियां बिताने जा सकते हैं मध्यप्रदेश को हम यहां तीन भागों में बांट रहे हैं

ऐतिहासिक एवं संस्कृतिक स्थल
1- खजुराहो – खजुराहो मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले मे है यह पर्यटकों के लिए पसंदीदा स्थान है यहां हिन्दू और जैन धर्म के मंदिर और मूर्तियाँ हैं
2- ग्वालियर – ग्वालियर को प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत आता है यह मध्यप्रदेश के उत्तरी दिशा मे है यहां के दुर्ग और प्राचीन स्मारक देखने लायक हैं

3- मांडू – मांडू मध्य प्रदेश धार जिले मे है यह अपने वास्तुकला और ऐतिहासिक इमारतों के लिए एक फेमस जगह है

4- सांची– सांची के स्तूप का नाम तो आपने जरूर सुना होगा यह मध्य प्रदेश के सांची जिले मे है सांची का स्तूप बौद्ध धर्म से संबंधित है यह स्थान एक ऊंची पहाड़ी में स्थित है

धार्मिक स्थल

उज्जैन mp

1- चित्रकूट-यदि आप मध्य प्रदेश घूमना चाहते हैं तो चित्रकूट जहा भगवान राम ने अपने वनवास का कुछ समय बिताया था जा सकते हैं यह एक सुन्दर जगह है जहां पर अनेकों मंदिर पर्वत और मन्दाकिनी नदी है और काम बजट में यहां घुमा जा सकता है

2- उज्जैन– मध्य प्रदेश उज्जैन महाकाल की नगरी है यहां काल भैरव का मंदिर है यहां कुम्भ मेले का आयोजन भी होता है

3- ओंकारेश्वर– ओंकारेश्वर महादेव के बारह शिवलिंगों में से एक है यह नर्मदा नदी के एक द्वीप में है ओंकारेश्वर मध्य प्रदेश के खण्डवा जिले में एक बहुत सुन्दर और धार्मिक जगह है

4- अमर कटक– अमरकंटक एक बहुत ही सुन्दर और धार्मिक स्थल है यह अनूपपुर जिले मे है यह स्थान नर्मदा नदी का उद्गम स्थल भी है

प्राकृतिक पर्यटन स्थल
1- पचमढ़ी -पचमढ़ी एक सुन्दर और मनोरम हिल स्टेशन है यह नर्मदा पुरम जिले मे है यह मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा स्थल भी है पचमढ़ी गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए बहुत ही उत्तम जगह है

2- कान्हा नैशनल पार्क – यह मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है यह बाघ अभ्यारण्य भी है यह मंडला जिले मे स्थित है

3- पेंच नैशनल पार्क – मध्यप्रदेश के का पेंच राष्ट्रीय उद्यान भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानों मे से एक है इसका क्षेत्रफल छिंदवाड़ा और महाराष्ट्र के नागपुर जिले तक फैला हुआ है

4- सतपुड़ा नैशनल पार्क – इसकी स्थापना 1981 में हुई थी यह होशंगाबाद जिले मे है यह 524 वर्ग किलोमीटर में फैला है यह राष्ट्रीय उद्यान अपने औषधीय पौधों और अन्य जीव जंतुओं के लिए प्रसिद्ध है

5- बाँधव गढ़- इस राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की संख्या सबसे अधिक है यह मध्यप्रदेश के उमरिया जिले मे है प्राचीन समय मे राजा महाराजाओं के लिए शिकार खेलने के लिए यह पसंदीदा जगह थी जो रीवा रियासत के अंतर्गत आती थी

मध्यप्रदेश भारत के मध्य में स्थित है यहाँ के संस्कृतिक और धार्मिक
और पर्यटन स्थल बहुत ही सुंदर और रोचक है अगर आप यहां के स्थानों के बारे मे विस्तार से जानना चाहते हैं तो कमेन्ट करें और हमारे चैनल के साथ जुड़े रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »