Best place to visite in ujjain

Ujjain

आइए हम आज मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों के बारे में विस्तार से जानते हैं | हम सबसे पहले महाकाल की नगरी की उज्जैन के बारे में जानेंगे|

धार्मिक महत्व- उज्जैन शहर मध्यप्रदेश प्रदेश में क्षिप्रा नदी के किनारे बसा हुआ है यहां भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर है इसीलिए इसे महाकाल की नगरी कहा जाताहै इसे कालिदास की नगरी, अवंतिका, उज्जैनी ,आदि नामों से भी जाना जाता है

  • उज्जैन में ही महान खगोल शास्त्री वाराहमिहिर तथा प्रसिद्ध कवि कालिदास का जन्म हुआ था
  • राजा भर्तृहरि की गुफा भी यहीं है

*गढ़ कालिका

उज्जैन में हर बारह वर्ष में सिंहस्थ कुम्भ मेले का आयोजन भी किया जाता है

कैसे जाएं– उज्जैन जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च का है इस समय ना तो ज्यादा गर्मी होती है ना ही सर्दी
उज्जैन आप सड़क मार्ग ,ट्रेन और वायुमार्ग से भी जा सकते हैं निकटतम हवाई अड्डा इंदौर है अगर आप दिल्ली से उज्जैन जाना चाहते हैं तो बस ,कार और ट्रेन से जा सकते हैं ट्रेन का सफर सबसे सस्ता होगा ट्रेन का सफर 24 घंटे का होगा सबसे जल्दी आप फ्लाइट से जा सकते हैं

उज्जैन में घूमने की जगह अन्य जगहें-

*उज्जैन में कई मंदिर हैं यहां जाकर आप अलग अलग मंदिरों में दर्शन करने जा सकते हैं –
*महाकालेश्वर मंदिर के आसपास कई मंदिर हैं जहां आप दर्शन कर सकते हैं

*अगर आप कुम्भ मेले के समय पर जाते हैं तो कुम्भ मेले में भी घूमने जा सकते हैं
*उज्जैन में गोमती कुंड एक घूमने की बहुत अच्छी जगह है जहां आप घूम सकते हैं
*उज्जैन में शिप्रा नदी के घाट पर आरती होती है यह आरती बनारस के गंगा घाट की आरती की तरह ही बहुत मनमोहक होती है

उज्जैन में रुकने की जगह-

उज्जैन में रुकने के लिए कई होटल, धर्मशाला और आश्रम हैं जो कि महाकाल मंदिर के आसपास ही हैं आप अपने बजट के अनुसार वहाँ रुक सकते हैं

*महाकाल मंदिर से रेल्वे स्टेशन की दूरी दो किलोमीटर है

  • मंदिर के आसपास कई सस्ती धर्मशालाएं और हैं तीर्थ यात्रियों के लिए जहां डोरमेट्रि की भी सुविधा उपलब्ध है जिन्हें आप पहले से ही ऑनलाइन बुक कर सकते हैं कुछ धर्मशालाओं नाम इस प्रकार हैं-
    1-श्री जाट धर्मशाला
    2-अग्रवाल भवन
    3- महाकाल विश्राम
    यहां आपको बजट में डोरमेट्रि बेड मिल जाएंगे यहां खाने पीने बाथरूम की भी अच्छी सुविधा होती है

उज्जैन फेमस फूड और खाने पीने की जगह-
उज्जैन में दाल बाफला ,पोहा, गुलाब जामुन, आलू बड़ा, समोसा, फेमस कुल्फी आप उज्जैन जाएं तो यहां के फेमस खाने का आनंद जरूर लें
उज्जैन में घंटाघर और सर्राफा में खाने पीने की अच्छी दुकानें हैं

यहां कई फेमस रेस्टोरेंट भी हैं जहां का खाना बहुत अच्छा होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »