Best place to visite in jaipur

आज हम जानकारी प्राप्त करने जा रहे हैं राजस्थान की राजधानी जयपुर (गुलाबी शहर) के बारे में जयपुर 1727 में महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा बसाया गया एक खूबसूरत शहर है इसे पिंक सिटी भी कहते है|
यहां के अधिकांश ऐतिहासिक भवन गुलाबी रंग के हैं 1876 यहां के तात्कालिक राजा सवाई राम सिंह ने पूरे शहर को गुलाबी रंग से रंगने आदेश दिया था ,आज भी जयपुर के पुराने हिस्से मे अधिकतर इमारतें गुलाबी रंग की हैं इसीलिये इसे गुलाबी शहर कहा जाता है यह शहर शानदार वास्तुकला, ऐतिहासिक किलों, महलों और बाजारों के लिए फेमस है|

जयपुर में कहाँ कहाँ घूमें-

आमेर का किला – पहाड़ी पर स्थित यह किला राजपूत और मुगल स्थापत्य कला का बेहतरीन जगह है आप यहां घूमने जाएं आपको बहुत अच्छा लगेगा|

हवा महल – यह पाँच मंजिला महल अपनी जालीदार खिड़कियों के लिए मशहूर है, जिससे राजपरिवार की महिलाएँ बिना देखे बाहर का नज़ारा देख सकती थीं यह महल भीतर और बाहर दोनों जगह से बहुत खूबसूरत है|

सिटी पैलेस – जयपुर के शाही परिवार का निवास है जहाँ आज भी कई ऐतिहासिक वस्तुएँ हैं और संग्रहालय स्थित है यहां मिस्र की फेमस ममी भी रखी हुई है

जल महल – मान सागर झील के बीचों-बीच बना यह महल बेहद खूबसूरत जगह है इसका नजारा काफी सुन्दर और मनमोहक है

जंतर मंतर – यह विश्व धरोहर स्थल खगोल विज्ञान से जुड़ी प्राचीन धरोहरों में से एक है यहां सूर्य घड़ी भी है

नाहरगढ़ और जयगढ़ किला – जयपुर के सुरम्य दृश्यों के लिए यह किला बहुत ही फेमस है यहां पर कई मूवीज की शूटिंग भी होती रहती है

बिरला मंदिर – सफेद संगमरमर से बना यह मंदिर हिंदू वास्तुकला का सुंदर नमूना है

जयपुर में खरीदारी की फेमस जगहें-

जयपुर में में कई फेमस बाजार हैं जहाँ आप अपनी पसंद की चीजें खरीद सकते हैं जैसे पारंपरिक कपड़े आभूषण जयपुर की साड़ी, लाख की चूडियां,जूतियां आदि चीजें खरीद सकते हैं हम यहां कुछ बाजारों के नाम शेयर करने जा रहे हैं

  1. बापू बाजार
    इस बाजार में आपको जयपुर की जूतियां, बंधेज साड़ी,
    राजस्थानी कपड़े मिल जाएंगे
  2. जौहरी बाजार
    जैसे की अपने नाम से ही पता चलता है यहां सोने-चाँदी के आभूषण, कीमती रत्न, कुंदन व पोल्की ज्वेलरी आदि मिलती हैं
  3. त्रिपोलिया बाजार
    इस बाजार में लाख की चूड़ियाँ, पारंपरिक कढ़ाई वाले कपड़े, होम डेकोर का सामान मिल जाएगा
  4. चांदपोल बाजार
    संगमरमर की मूर्तियाँ, हस्तशिल्प, पेंटिंग, जयपुरी हैंडीक्राफ्ट खरीदना चाहते है तो आपको चांद पोल बाजार आना होगा
  5. किशनपोल बाजार
    लकड़ी के फर्नीचर, हाथ से रंगे कपड़ेक् ब्लॉक प्रिंटेड और बंधेज कपड़ों के लिए मशहूर बाजार है
  6. नेहरू बाजार
    जयपुरी जूतियाँ, स्मृति चिन्ह, कपड़े ट्रेडिशनल फुटवियर और गिफ्ट आइटम्स के लिए बेहतरीन जगह है यहां आपको जरूर जाना चाहिए
  7. सिरेह ड्योढ़ी बाजार
    राजस्थानी पगड़ी, गोटा-पट्टी वर्क, होम डेकोर आइटम्स एथनिक और ट्रेंडी कपड़ों की शानदार वैरायटी आपको यहां मिल जाएगी
  8. MI रोड (मिर्जा इस्माइल रोड)
    ब्रांडेड और लोकल शोरूम, ज्वेलरी, हस्तशिल्प लक्जरी और ब्रांडेड शॉपिंग के लिए यह जगह बेहतर है

जयपुर में खाने पीने की जगहें-

अगर आप जयपुर घूमने जाएं तो वहाँ के पारंपरिक खाने का आनंद जरूर लें हम यहां आपको कुछ जगह बेहतरीन जगहों के बारे मे बता रहे हैं जहां आप खाने पीने जा सकते हैं

  1. चौकी धानी(थीम रेस्टोरेंट)
    यह एक थीम रेस्टोरेंट है जहां शुद्ध राजस्थानी भोजन,दाल-बाटी-चूरमा, सांगरी की सब्जी मिलती है और राजस्थान के गांव का माहौल मिलता है
    यदि आप पारंपरिक राजस्थानी माहौल में खाने का अनुभव लेना चाहते हैं तो आपको यहां जाना चाहिए
  2. मसाला चौक.
    यदि आप जयपुर के फेमस सभी स्ट्रीट फूड ,राजस्थान का पारंपरिक भोजन सभी का आनंद एक ही जगह लेना चाहते हैं तो आपको मसाला चौक जाना चाहिए यहां सभी प्रकार के खानों के स्टॉल लगे होते हैं जहा से आप अपना पसंदीदा खाना खा सकते हैं
  3. साखी रेस्टोरेंट

यदि आप शुद्ध शाकाहारी भोजन चाहते हैं तो साखी रेस्टोरेंट जाना चाहिए यहां आपको वेजिटेरियन थाली, राजस्थानी और गुजराती फूड
मिल जाएगा

4.गुलाब जी चाय वाला-
यदि आप जयपुर की सबसे फेमस और पुरानी चाय पीना चाहते हैं तो आपको mi रोड में गुलाब जी चाय वाले के यहां जाना होगा

5.ओबेरॉय राजविलास और रामबाग पैलेस
यदि आप लग्ज़री और मुगलई राजस्थानी व्यंजन खाना चाहते हैं तो आपको इस जगा जाना चाहिए यहां आपको रॉयल डाइनिंग एक्सपीरियंस मिलेगा

6.रावत मिष्ठान भंडार- जयपुर की फेमस प्याज कचौरी अगर आप खाना चाहते हैं तो आपको कुरकुरे और लजीज प्याज की कचौरी आपको रावत मिष्ठान भंडार सवाई मानसिंह होटल के पास ही मिलेगी

इसके अलावा भी आपको जयपुर में रोड साइड में खाने-पीने की कई दुकानें और कई छोटे रेस्टोरेंट मिल जाएंगे जहा आप राजस्थान के ट्रेडिशनल फूड का मजा ले सकते हैं

कैसे जाएं जयपुर-जयपुर जाने के लिए आप हवाई मार्ग, ट्रेन के द्वारा या कैब लेकर और खुद की कार से सड़क मार्ग से जा सकते है अपने बजट के अनुसार जा सकतेहैं…इस बारे मे विस्तार से जानकारी अपको हमारे अलगे लेख में मिलेगी

आप भारत के अन्य किन जगहों के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं कृपया कमेन्ट करके जरूर बताएं –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »