A budget friendly hill station Pachmadhi in madhya pradesh

Pachmadhi

प्राकृतिक स्थल पचमढ़ी

अगर आप बजट में ही हिल स्टेशन जाकर छुट्टियां बिताना चाहे तो पचमढ़ी एक उपयुक्त स्थान होगा पचमढ़ी एक छोटा सा बहुत ही सुन्दर हिल स्टेशन है जहां झरने, झीलें ,तालाब और सुन्दर सा जंगल है,
‘पचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी’ कहा जाता है यह मध्यप्रदेश प्रदेश के होशंगाबाद जिले में है मध्यप्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी

पचमढ़ी में घूमने की जगहें- यह एक बहुत ही सुन्दर हिल स्टेशन है यहां घूमने के कई स्थान हैं कुछ स्थानों इस प्रकार हैं

पाण्डव गुफाएं-महाभारत काल में पाण्डवों ने अपने वनवास का समय इन्हीं गुफाओं में बिताया था ये काफी प्राचीन गुफाएं हैं

अप्सरा विहार- ये पर्यटकों को काफी ज्यादा पसंद आने वाला खूबसूरत झरना है जहां बहुत ही सुकून और शांति मिलती है

बी फॉल– एक खूबसूरत झरना हैं जो चट्टान पर गिरता है

धूप गढ़- यह मध्यप्रदेश का सर्वोत्तम ऊंचा स्थान है जहां से सुन्दर नजारों को देखा जा सकता है

जटा शंकर गुफाएं- यह एक प्राकृतिक शिवलिंग है ये बहुत ही सुन्दर गुफाएं हैं

सिल्वर फॉल – इस झरने को रजत प्रपात भी कहा जाता है यह झरना 350 फीट की ऊचाईयां से गिरता है जब सूरज की रोशनी इसके पानी पर पड़ती है तो यह चांदी की तरह चमकदार दिखाई पड़ती है

सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान– इस उद्यान में बाघ, तेंदुआ और अन्य वन्य जीवों को देखा जा सकता है यह एक बहुत ही बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है

रेशम फार्म- इस जगह पर आप शहतूत के पेड़ों में रेशम के कीटों की खेती कैसे की जाती है आप देख सकते हैं पचमढ़ी में रेशम का उत्पादन भी होता है

क्लब हिल- यहां से आप जंबो द्वीप घाटी देख सकते हैं क्लब हिल एक छोटी सी पहाड़ी है

गुप्त महादेव मंदिर– यह भगवान भोले शंकर का एक प्राचीन और मनोरम गुफा मंदिर है

पचमढ़ी कब और कैसे जाएं – पचमढ़ी जाने का सही समय गर्मी की छुट्टियां होंगी अप्रैल से जून यहां जाकर आपको गर्मी से निजात मिलेगी और आप छुट्टियों को एंजॉय कर सकते हैं यहां का तापमान गर्मियों में 22 से 35 डिग्री के बीच रहता है यहां अधिक गर्मी ना होने के कारण पर्यटक यहां पूरा दिन घूम सकते हैं

रेल मार्ग – पचमढ़ी जाने के लिए सबसे निकटतम रेल्वे स्टेशन पिपरिया है यहां से पचमढ़ी 40 किलोमीटर की दूरी पर है यहां से टैक्सी आसानी से मिल जाती है जिसे लेकर आप पचमढ़ी जा सकते हैं पिपरिया स्टेशन दिल्ली,ग्वालियर, जबलपुर, अहमदाबाद, नागपुर जैसे प्रमुख शहरों से सीधा संपर्क है

हवाई मार्ग से- आप अगर पचमढ़ी हवाई मार्ग से जाना चाहते तो आप जबलपुर और भोपाल हवाईअड्डे दोनों शहरों से पचमढ़ी की दूरी बराबर है यहां जाने के लिए आपको दिल्ली मुंबई अहमदाबाद से सीधा फ्लाइट मिल जाएगी

सड़क मार्ग-आप यदि अपने साधन से या रोड से पचमढ़ी जाना चाहते है तो जा सकते हैं पचमढ़ी के आसपास के शहर भोपाल, जबलपुर ,ग्वालियर, नागपुर इटारसी हैं जो

पचमढ़ी में कहाँ रुके-

पचमढ़ी में रुकने के लिए आपको कई अच्छी गेस्ट हाउस, होटल,रिसॉर्ट मिल जाएंगे इनमें से कुछ इस प्रकार हैंl-

  • द सतपुड़ा रिसॉर्ट
    *होटल पचमढ़ी
    *होटल सतपुड़ा
    *पचमढ़ी गेस्ट हाउस

पचमढ़ी में खाने-पीने की चीज़ें- आप पचमढ़ी में वहाँ का लोकप्रिय पोहा, जलेबी और अन्य मीठे और नमकीन व्यंजन आसानी से वहाँ के होटल और रेस्टोरेंट में मिल जाएंगे l

सुझाव – पचमढ़ी में आप अपने बजट के अनुसार खाने-पीने औऱ रुकने के लिए जगह चुन सकते हैं आप होटल और रिसॉर्ट बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »