Where to stay during Vaishno Devi Yatra

वैष्णो देवी यात्रा में रुकने के लिए आप को होटल, धर्मशाला तथा गेस्टहाऊस मिल जायेगे। जो कि आप को घंटे के हिसाब से या दिन के हिसाब से कमरे दे देते है।

वैष्णो देवी यात्रा के समय में रुकने की सबसे अच्छी सुविधा श्री साइन बोर्ड द्वारा आप प्राप्त कर सकते हो।

कटरा में त्रिकुटा भवन और निहारिका भवन है जहां डोरमेट्री और रूम अवेलेबल रहते है।

डोरमेट्री जो कि नान ऐसी १५० में तथा ऐसी डोरमेट्री २०० में २४ हॉर्स के लिए मिलती है।

लगभग २००० में आप ऐसी रूम भी ले सकते हो।

कटरा, जम्मू , अर्धकुमारी और भवन में श्री साइन बोर्ड द्वारा रुकने की सारी व्यवस्था है।

भवन में और अर्धकुंवारी में फ्री में कम्बल रात १० के बाद मिलते है। जो कि ५०० जमा करते है और जब आप कम्बल वापस करेंगे तो आप को पैसे वापस हो जायेगे।

श्री साइन बोर्ड की वेबसाइट https://www.maavaishnodevi.org/ से आप पहले ही बुकिंग कराले। क्योंकि वहां जा कर बुकिंग लेना बहुत मुश्किल है।

दिल्ली से मा वैष्णो देवी यात्रा कैसे करे जानने के लिए क्लिक करे।How to reach Vaishno Devi from Delhi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *