| |

How to reach Vaishno Devi from Delhi

दिल्ली से वैष्णो देवी की यात्रा के लिए पूरे दिन कई सारी ट्रेन है। इनमें से कुछ कटरा तक तो कुछ केवल जम्मू तक जाती है।

आप बस से भी सफर कर सकते है। स्लीपर बसे भी उपलब्ध रहती है।आप दिल्ली से टैक्सी भी ले के जा सकते है।

वंदे भारत ट्रेन भी दिल्ली से कटरा तक रोज सुबह जाती है। वंदे भारत ट्रेन हमारे देश की सबसे बेहतरीन ट्रेन में से एक है।वंदे भारत में खाने की भी सुविधा रहती है। जो कि आपके टिकट के साथ ही होता है।

अगर आप वर्किंग है तो आप के लिए सबसे अच्छी ट्रेन उत्तर संपर्क क्रांति है, जो रात 8:50 pm को न्यू दिल्ली से चलती है, आप रात भर आराम से सोइए और सुबह 7:30 am, बजे आप को कटरा पहुंचा देती है। इससे हमारा टाइम भी बचता है। और हम फ्रेश हो के नहा के दर्शन यात्रा के लिए निकल सकते है।

इसके अलावा अगर आप के पास टाइम हो तो आप अमृतसर हो कर भी अपनी यात्रा कर सकते है। दिल्ली से डायरेक्ट अमृतसर के लिए ट्रेन है आप १ दिन अमृतसर में रहकर अगले दिन जम्मू या कटरा के लिए निकल सकते है।आप वैष्णो देवी यात्रा की वापसी में भी अमृतसर हो कर दिल्ली आ सकते है।लेट नाइट आप बस भी ले सकते है जो कि सुबह सुबह आप को कटरा पहुंचा देती है।

कटरा में कहा रुके जानने के लिए क्लिक करे Where to stay during Vaishno Devi Yatra

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *