अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला 2025- (1 फरवरी से 9 फरवरी)
आजकल की डिजिटल दुनिया मे लोग ज्ञान अर्जन के लिए पुस्तक पढ़ना जैसे भूल ही गए हैं परंतु हमे अपने समाज मे अपनी नई पीढ़ी को पुस्तकों के महत्व के बारे मे जरूर बताना चाहिए
आइए हम यहां अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला के बारे में बात करते हैं जिसका आयोजन प्रत्येक वर्ष राजधानी दिल्ली में किया जाता है इसका उद्देश्य लोगों को पुस्तकों के प्रति रूचि बढ़ाना है और पाठकों के मध्य संवाद स्थापित करना हैl
इस पुस्तक मेले मे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लेखकों और प्रकाशकों के पुस्तकों को एक ही मंच पर लाया जाता है जिसमें नए-नए साहित्य और विचारों का आदान-प्रदान होता हैl
अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला 2025 – इस वर्ष यह पुस्तक मेला 1 से 9 फरवरी के बीच दिल्ली के भारत मंडपम में हॉल नं.1 से 6 me लगने जा रहा है इसमें विश्व की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों को स्थान दिया जाएगा यह पुस्तक मेला पिछली बार से अधिक बड़ा और बेहतर होगा इस मेले में साहित्य संस्कृति का उत्सव और जश्न मनाया जाएगाl
पुस्तक मेला 2025 की खास बातें-
1- बच्चों के लिए हॉल नं.6 में लेखन, कथा वाचन और कई और तरह की कार्य शालाओं का आयोजन किया जाएगा यह युवा पाठकों और अविभावक की पसंदीदा जगह होगी|

2- ”सभी के लिए पुस्तकें” (नैशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया और दिव्याgjan , सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय) की संयुक्त पहल से हॉल नंबर 6 में मुफ्त वितरण होगा
3- थीम मंडप (हॉल-5): नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन (NID), अहमदाबाद द्वारा डिज़ाइन किया गया यह मंडप भारत के गणतंत्रीय आदर्शों को प्रदर्शित करेगा, जिसमें इंस्टॉलेशन, किताबें, वृत्तचित्र, और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे।
4- अंतरराष्ट्रीय फोकस मंडप (हॉल-4): ‘रूस से आई किताबें’ विषय पर क्यूरेटेड प्रदर्शनों के माध्यम से रूस की समृद्ध साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया जाएगा।
5-लेखक कॉर्नर (हॉल-5) और लेखक मंच (हॉल-2): प्रमुख लेखकों, कवियों, और अनुवादकों के साथ साहित्यिक चर्चाएं और इंटरएक्टिव सत्र आयोजित होंगे।
6- व्यावसायिक अवसर (B2B जोन): प्रकाशकों को वैश्विक स्तर पर कॉपीराइट्स के क्रय-विक्रय के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान किया जाएगा।
7-सांस्कृतिक मंच: गणतंत्र भारत के 75 वर्ष पूरे होने पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जो भारत की विविधता और सांस्कृतिक धरोहर का जश्न मनाएंगे।
समय-
मेले का समय प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक होगा। टिकट ऑनलाइन और दिल्ली मेट्रो के चुनिंदा स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे; वयस्कों के लिए ₹20 और बच्चों के लिए ₹10 की दर से। स्कूल यूनिफॉर्म में आने वाले छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, और दिव्यांगजनों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
- प्रवेश के लिए गेट 10 (मेट्रो स्टेशन के पास), गेट 4 (भैरों रोड), और गेट 3 का उपयोग किया जा सकेगा, और गेट नंबर 10 से शटल सेवा भी उपलब्ध होगी।
*शटल सेवा गेट 10(मेट्रो स्टेशन के पास),गेट 4(भैरों रोड),gate 3 होगी - टिकट बिक्री : पुस्तक मेले के सह आयोजक भारत व्यापार संवर्धन संगठन द्वारा ऑनलाइन (लिंक की सूचना 26 जनवरी से एनबीटी इंडिया की वेबसाइट www.nbtindia.gov.in तथा आइटीपीओ की वेबसाइट https://indiatradefair.com/ पर दी जाएगी ).

यह मेला साहित्य, संस्कृति, और ज्ञान का एक समृद्ध संगम होगा, जो पाठकों, लेखकों, और प्रकाशकों के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।
Good info
The Supreme Court metro station is the nearest metro station..